सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार

चित्र
Samrat mihir bhoj pratihar सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार परिहार पड़िहार पढ़ीहार राजपूत राजपुताना वीर योद्धा Parihar padhihar padihar Rajput rajputana veer yoddha PNG Logo hd picture By @GSmoothali गंगासिंह मूठली

----राजस्थान में राजपूतो का सिरमौर जिला पाली (मारवाड़ - गोडवाड़)----



जी हाँ हम पाली जिले को राजस्थान के राजपूतो का सिरमौर कहे तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। हर क्षेत्र में अपने झंडे गाड़े है यहाँ के राजपूत ने राजनीती में,पढाई में ,विदेशो में ,क्राइम रिपोर्ट में,खेल में , इतिहास हो ,स्वंत्रता संग्राम हो।
जिले की सिर्फ 6 % राजपूतो की जनसँख्या वाले राजपूतो ने संख्या कम होने का बहाना बनने वालो का भ्रम भी तोडा है।

यहाँ मीरा बाई,सोमेश्वर ,अखेराज और राणा प्रताप आदि ने जन्म लेकर और भी पुण्य कर दिया ।
इसे तो ओम बन्ना की दिव्या छाया ने भी अमर कर दिया।वही चौहानो की कुलदेवी माँ आशापुरा नाडोल भी यही बिराजमान है।

---इतिहास---
=ये वही धरती है जहा राजपूतो के साथ हुए ""गिरी - सुमेल" के युद्ध में शेरशाह सूरी ने कहा था की
 "मैं मुट्ठी भर बाजरे की लिए हिंदुस्तान की सल्लनत खो बैठता"।
= राठौड़ो के मूल पुरुष राव सीहा जी ने मारवाड़ का राज्य पाली के बिट्टू ग्राम से प्रारम्भ किया ।
आज भी उनकी छतरी वह पर है
= वीर पृथ्वी राज चौहान की राजधानी पहले नाडोल थी फिर अजमेर बनी यहाँ से उनके पिता सोमेश्वर ने राज यहाँ से प्रारम्भ किया
= मीरा मेड़तणी का जन्म पाली के गाव कुड़की में हुआ
= राणा प्रताप का जन्म पाली के हुआ यहाँ सोनिगरो में उनका ननिहाल था और राजपूतो में पहला बच्चा ननिहाल में पैदा होता है
=1857 में आउवा के ठाकुर कुशल सिंह जी अजमेर से अँगरेज़ अफसर का सर काट लाये थे और अपने किल्ले के बहार लटकाया था उस दिन आज तक आउवा में मेला लगता है।
=मेवाड़ आने का एक रास्ता देसूरी दर्रे से था वह की रक्षा का भार देसूरी और घाणेराव के सोलंकी /मेड़तियो के भाई बंधो पर था इस सन्दर्भ में हिम्मत मेड़तिया और विक्रम सोलंकी के लिए दोहा प्रसिद्ध है
"दिल्ली कहे सु देसूरी तू जीती में हारी,
बादशाह री पाग हिम्मत बिक्रम उतारी"

---राजनीती---
= सांसद - हरिओम सिंह राठौड़ जिले की दो तहसील राजसमन्द लोकसभा में है वह से राजपूत सांसद है
= एक विधायक ,एक मंत्री - पुष्पेन्द्र सिंह राणावत
(विधानसभा की 6 सीट थी जिसमे से 1 रिजर्व्ड थी 1/5)

= 5 प्रधान(ब्लॉक प्रमुख/प्रखण्ड प्रमुख)-
सुमेर सिंह कुम्पावत,राजेंद्र सिंह देवड़ा,रसाल कँवर,रश्मि सिंह,बाईसा गिरिजा राठौड़ (कुल 10 सीट थी जिसमे से 5 रिजर्व्ड थी 5/5)

= सरपंच 85 (कुल 320 ग्राम पंचायतें जिसमे से सिर्फ 160 सामान्य के लिए बाकि आरक्षित)

=जिले में राजपूत समाज से कुल 25 पंचायत समिति सदस्य है
=वही 3 जिला परिषद सदस्य
= जिला डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया
= जिला पिसीसीबी अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह कुड़की
=जिला क्रिकेट एसोसिएसन् अध्यक्ष भंवर सिंह मांडली है

--आबादी और घनत्व---
= पुरे जिले में सिर्फ 6% के करीब राजपूत है लेकिन देश के दूसरे राज्यों के विपरीत यहाँ के राजपूतों में जबरदस्त एका है।जहाँ राजस्थान के कई हिस्सों जैसे शेखावटी नागौर गंगानगर चुरू आदि में आज कुछ नवसामन्तवादी और नवधनाढ्य गधे दबे कुचलों दलितों मेघवाल और ब्राह्मणों बनियो पर जुल्म ढ़ा रहे हैं वहीं पाली जिले में ये आज भी अपनी औक़ात से बाहर नही आते।यहाँ जरा सा सर उठाने पर ही इनका अच्छे से इलाज कर दिया जाता है।
यहाँ के राजपूत आज भी अपनी एकता के दम पर समाज में अपना वर्चस्व बनाए हुए हैं किन्तु कभी दलितों और भले लोगों का उत्पीड़न नही करते वरन् उनका संरक्षण करते हैं।

= राजपूत घरो में 400 घरो से बड़े दो गाव है जहा खिंवान्दी 450 और (रास और बाबरा सयुक्त ) 450 में घर है
= पुरे जिले में 967 में से 160 गाव ऐसे है जहा राजपूत नाम मात्र नही है 0 %(मादा, मोहराइ ,उँदरथल ,बारवा शिवतालाब, गुड़ा पाटिया ,जाटो गुड़ा ठाकुरला, सुथारो का गुड़ा ,प्रतापगढ़आदि)
= सुमेरपुर तहसील में सर्वाधिक 9 % राजपूत और देसूरी तहसील में 3 %
= यहाँ राजपूतो की लगभग हर शाखा के घर है

---राठौड़---(मेड़तिया,चम्पावत,जोधा,कुम्पावत,जैतावत,उदावत,करनोत,सिंधल आदि ) कछवाहा (शेखावत 1 गाव, राजावत 1 गाव), चौहान (देवड़ा,सोनिगरा,बालेछा,सांचोरा आदि) सिसोदिया (राणावत,शक्तावत 1 गाव, कितावत आदि) सोढा ,भाटी,सोलंकी आदि

---छात्र संघ---
इसी जिले से उदयपुर,जोधपुर के महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके है तो जालोर ,सिरोही के कॉलेज प्रेजिडेंट भी यहाँ से रह चुके है
= ज़िला मुख्यालय के बांगड़ कॉलेज का छात्र संघ अध्यक्ष 6 सालो से लगातार राजपूत बनता आ रहा है
=NSUI जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जी है
=पाली बांगड़ महाविद्यालय के अध्यक्ष मोती सिंह राठौड़ है
= रामसिया के सूर्यप्रताप सिंह भाटी स्विट्ज़रलैंड के स्विस होटल मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के वर्तमान छात्र अध्यक्ष है
= रामा जी गुड़ा के शौर्यप्रताप सिंह मेड़तिया लंदन के वेस्ट लंदन कॉलेज (होटल मैनेजमेंट), के छात्र संघ अध्यक्ष है
= वही कार्लिफोनिया की यूनिवर्सिटी में भवानी सिंह मेड़तिया राठौड़ प्रेजिडेंट रह चुके है 6 साल पहले

---क्राइम रिपोर्ट (राजपूत हिस्ट्री शीटर्स)---
सभी क्षेत्रो के साथ यहाँ के राजपूतो को पुलिस ग्राफ भी उतना ही ऊपर है
= राजस्थान पुलिस से लिए गए रिकॉर्डो के आधार पर यहाँ कुल 324 में से 70 हिस्ट्री शीटर राजपूत है
= पुरे जिले के 70/324 = 21.60% राजपूत हिस्ट्री शीटर्स
= जिला मुख्यालय शहर को छोड़ 67/257 = 26.07% राजपूत हिस्ट्री शीटर्स
= गोडवाड़ अंचल (देसूरी,रानी,बाली,सुमेरपुर) 40/103 = 38.83% राजपूत हिस्ट्री शीटर्स

--प्रशासन--
यहाँ से अच्छी खासी तादाद में गवर्मेंट कर्मचारी है

= पिछले सालो में मालारी से अविनाश चम्पावत ने IAS में पुरे भारत में दूसरा स्थान प्रात किया था और हाल ही प्रीतम सिंह जैतावत Flying Officer बने ,गुड़ा केसर सिंह के दलपत सिंह जी,सादड़ी के लाजपाल सिंह जी,मालारी के संजय सिंह और केरली के बन्ना का RAS में चयन हुआ ,हमारे प्रधान मंत्री के प्राइवेट पायलट श्री सेला ठिकाने के अजय सिंह चौहान है आदि यहाँ कप्तान ,ब्रिगेडियर,गवर्र्मेंट ऑफिसर्स अच्छी तादाद में है

--एनआरआई --
कुछ गाव जहा से यहाँ के राजपूत युवा विदेशों में है

मालारी, रामासिया, मामावास,रामा जी गुड़ा, केरापुरा, खिवान्दी, पोमावा, घाणेराव,पदमपुरा, सिन्दरली, रोहट, निप्पल, जूना, छोड़ा, देवतरा, खाण्डी, देवली,फालना, राजपुरा, कॉलीवाड़ा,गलथनी,बांकली आदि

---अन्य---

= अभी 2 माह पहले यहाँ के महेचा भाइयो ने अपनी 80 लाख कि जमीन राजपूत भवन की लिए दान की।

= राजस्थान के सबसे युवा सरपंच पाली के सादडा ठिकाने की बाईसा सरपंच उर्फ़ बिंदु बाईसा है (21 साल 2 माह )

= वर्तमान 7 पोलो प्लेयर पाली जिले से तालुक रखते है

= इंडिया के रेस कोर्स में 10 से ज्यादा जॉकी पाली से है (खांडी,केरापुरा,खिवान्दी आदि )

= भारतीय जॉकी एसोसीएसन के अध्यक्ष पाली के केरापुरा के प्रदीप सिंह चौहान है

= भारत के पोलो टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान कोच कोटड़ी ठिकाने के लोकेन्द्र मेड़तिया है

= सादडा लाटाडा के सरपंच ज्योति सोनगरा गोल्ड मेडलिस्ट है

= गुड़ा राम सिंह के सरपंच बाईसा कुसुम राठौड़ नेशनल क्रिकेट खेल चुके है और गार्गी अवार्ड से सम्मानित है

= सोजत प्रधान बाईसा गिरजा राठौड़ कमर्स में गोल्ड मेडलिस्ट है

= पाली के युवा सितारे और अध्यक्ष यशपाल सिंह राष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेल चुके है

= राजवीर सिंह राठौड़ राजस्थान के फुटबॉल प्लेयर है इशी जिले से है

= यहाँ के हनुमान सिंह और शैतान सिंह राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल खेल चुके है

= हाल ही में हर्षवर्धन सिंह कुड़की को सयुक्त रास्त्र की तरफ से अंतराष्ट्रीय स्कॉलर शिप मिली है

= पाली की प्रिया कँवर राठौड़ ने थाईलैंड में यु एन प्रतियोगिता जीती

=पाली के केलवाद के बाईसा उर्वसी राठौड़ राजस्थान मोस्ट टैलेंटेड अवार्ड से सम्मानित

=हाल ही में हुयी रायफल प्रतियोगिता में कुल 5 स्वर्ण पदको में से 4 पाली के राजपूतो के खाते में

=यहाँ के प्रियवर्त सिंह राठौड़ का कैनेडी अन्तरिक्ष और वेमानिकी कार्यशाला (नासा) अमेरीका में चयन हुआ

=भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राठौड़ है

=1965 ने पाकिस्तान के 13 टैंक नष्ठ कर लाहौर बाकरी पुलिस थाने पर तिरंगा लहराने वाले ब्रिगेडियर हरी सिंह जी देवड़ा इसी जिले के थे

=गलथनी और भैसाना मालारी जैसे गावो से सैकड़ो राजपूत हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है यहाँ से Brigder lt. colonel IAS RAS Captain colonel Doctor आदि है

=जिले में कुल 10 छोटे बड़े राजपूत हॉस्टल है

=राजमाता कन्या छात्रावास फौर्ट देसूरी,पाली में नि शुल्क प्रवेश राजपूत लड़की जिसके माता पिता नहीं है या माता या पिता में से कोई एक नहीं है कोई हो तो क्रपया इस नंबर पर कोल कर 9001375003

= यहाँ जब तक भंवर सिंह मण्डली ,जयेंद्र सिंह गलथनी,नारायण सिंह अकड़ावास जैसे समाजसेवी है तभी तक यहाँ की राजपूती को कुछ नही हो सकता।
जय राजपूताना


Report - 2015 Sep

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

****रामपुरा के चंद्रावत****

भायल परमार