----------------------------- #जौहर --------------------------- -------- #आत्मबलिदान_के_शौर्य_की_महागाथा --------- -------------------------------------------------------------------- विधर्मियों के निशाने पर सदैव सनातन संस्कृति रही है , पहले आक्रांताओ ने इसे प्रत्यक्ष रूप से आक्रमण करके लूटा घसोटा , उसका सामना करके हमने अपनी संस्कृति को बौद्धिक स्तर पर बचा लिया ,लेकिन फिर उनके आक्रमण का तरीका बदल गया उन्होंने हमारी संस्कृति पर बौद्धिक आक्रमण किया ,और हमारी प्रतिरोधक क्षमता को कुंद करते चले गए , हमारे रीति रिवाजों को मान, सम्मान ,गौरव और शौर्य को कुरीति बोल कर कभी मजाक उड़ाया तो कभी हमारी परंपराओं को पिछड़ा बोलकर हमे लज्जित करने की कोशिश की सबसे बुरा पक्ष ये रहा कि हमारी आज की पीढ़ी ने उनकी कही बात को आंख बन्दकर मान लिया और खोज करना बंद कर दिया कि वास्तविकता क्या है ?? इसी बौद्धिक आतंकवाद में एक शौर्य गाथा को कुरीति कहकर उसके वास्तविक रूप को ही गायब कर दिया गया - ये था जौहर और साका आज मैं उसी गौरवशाली जौहरगाथा को लेकर आया हूँ - -----------------------------------------------