वीर प्रताप के जीवन की देखो ये अमर कहानी है आज़ादी की खातिर देखो , सब कौमे मिलकर लडती हैं , क्या लिखू प्रताप की गाथा ? कलम की स्याही कम पड़ती है ...! वीर प्रताप के जीवन की देखो ये अमर कहानी है आनेवाली नस्लों को ये गौरव कथा सुनानी है ----2 वीर प्रताप के जीवन की देखो ये अमर कहानी है ... आज़ादी कायम रखने को जीवन भर संघर्ष किया ---2 अपने उसूलो की खातिर हर सुख को जिसने त्याग दिया ---2 सुरजवंशी कुल के इस सूरज की अजब कहानी है ---2 वीर प्रताप के जीवन की देखो ये अमर कहानी है .... दीन धरम की बात ना करके , एक कड़ी में जोड़ दिया ...---2 इंसान को इंसान ही समझा , कभी ना कोई भेद किया ---2 आन बाण की बातें उसकी जन -जन तक पहुंचानी है ---2 वीर प्रताप के जीवन की देखो ये अमर कहानी है ... इस युग के अंधियारे पथ को फिर प्रताप का नूर मिले ----2 भामा शाह ,भीलू रना और फिर हाकिं खा सुर मिले ---2 उनके आदर्शो की हमको घर घर ज्योत जगानी है ---2 वीर प्रताप के जीवन की देखो ये अमर कहानी है आनेवाली नस्लों को ये गौरव कथा सुनानी है ----2 वीर प्रताप के जीवन की देखो ये अमर कहानी है ... :-महाराणा प्रताप-दि